Indus Valley Times

श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन को राजनैतिक षड़यंत्र, साजिश के साथ फसाया गया है: वकील डा ए पी सिंह

 Breaking News

श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन को राजनैतिक षड़यंत्र, साजिश के साथ फसाया गया है: वकील डा ए पी सिंह

श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन को राजनैतिक षड़यंत्र, साजिश के साथ फसाया गया है: वकील डा ए पी सिंह
July 28
23:11 2020

Dara Sena chief Mukesh Jain is a victim of political conspiracy: Dr R P Singh

By Sudam Patra

Balasore, July 28: श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन को ओडिशा पुलिस ने राजनैतिक षड़यंत्र और साजिश के साथ फसाया गया है, – उक्त विचार मुकेश जैन के सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के जाने माने वकील व निर्भया केस में बचाव् पक्ष के चर्चित वकील रहे डा ए पी सिंह ने बालेसर ओडिशा में कही.

वरिष्ठ वकील डा सिंह ने कहा कि तथाकथित फेस बुक पोस्ट को सोची समझी साजिश के साथ हैक करके असंसदीय भाषा में लिखे मैसेज को डाल कर मुकेश जैन को फसाया गया है जबकि मुकेश जैन पूर्णतया निर्दोष है और उन्होंने सदैव देशहित व समाज को जोड़ने की बात कही है और कई जनहित के मुद्दों को देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधिशो व प्रधानमंत्री के समक्ष रखा है

वकील डा ए पी सिंह ने आगे कहा की मुकेश जैन उच्चा शिक्षित और आई आई टी रूरकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त व्यक्ति है तथा समाज को सही दिशा देने की बात की है

मुकेश जैन ने ही भगवान जगन्नाथ यात्रा को करवाने की सबसे पहले मांग सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, प्रधानमंत्री महोदय तथा गृहमंत्री के समक्ष में उठायी क्योकि भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा श्रद्धा, आस्था और विश्वास की प्रतीक है और उससे ओडिशा की ही जनता नहीं पूरा देश लाभान्वित होता है 

प्रदेश के राजनीतिज्ञों ने जगन्नाथ प्रभु की यात्रा का क्रेडिट मुकेश जैन को न मिल जाये इसके लिए झूठे केस रजिस्टर करा कर जेल भिजवाया है जिससे उनका शारीरिक और मानसकि शोषण हो सके 

मुकेश जैन के पुत्र अर्जुन जैन सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डा ए पी सिंह को लेकर मुकदमो की पैरवी करने के लिए बालेसर पहुंचे थे वरिष्ठ वकील ने कहा की यदि बिना किसी राजनैतिक दवाव के निष्पक्ष जाँच होगी तो मुकेश जैन के केस में दूध का दूध और पानी का पानी होगा और ओडिशा का अमन चैन खराब करने वालो का पर्दाफाश होगा

About Author

indadmin

indadmin

Related Articles

Archives

Calendar

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031